DXH समूह की स्थापना वर्ष 2014 में दुबई स्वास्थ्य प्राधिकरण (DHA) द्वारा, दुबई अमीरात में स्वास्थ्य सुविधाओं के एक समूह के रूप में की गई थी, जिन्हें मान्यता देने व जिनका मूल्यांकन करने का कार्य DHA द्वारा किया जाता है। स्वास्थ्य पर्यटन की रणनीतिक योजना के विज़न को पूरा करते हुए ये सुविधायें DXH वेबसाइट/मोबाइल एप के ज़रिए दुबई आने वाले स्वास्थ्य पर्यटकों के लिए विस्तृत व प्रतिस्पर्धी हैल्थकेयर पैकेजों का प्रचार करेंगी और इस तरह दुबई में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप को मज़बूती प्रदान करेंगी।
समूह में अभी 76 स्वास्थ्य-रक्षा प्रदाता (हैल्थकेयर प्रोवाइडर) हैं, जो दुबई में विस्तृत स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापक रेंज उपलब्ध करा रहे हैं, जैसे ऑर्थोपॅडिक, नेत्र-चिकित्सा, प्रजनन में सहायता हेतु तकनीकें, मोटापा कम करने तथा वज़न घटाने हेतु शल्य-चिकित्सायें, कॉस्मैटिक तथा प्लास्टिक सर्जरी और दंत-चिकित्सा इत्यादि। DHA इस क्षेत्र में तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अन्य हितधारकों से दीर्घस्थायी संबंध बनाना चाहता है, जिससे स्वास्थ्य पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक सेवाओं को समझ कर एक सतत् देखभाल प्रक्रिया विकसित की जा सके। DXH समूह एक पारदर्शी तथा मुक्त तरीके से दुबई स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित सेवायें डिलीवर करके, दुबई को स्वास्थ्य पर्यटन के विश्व मानचित्र पर एक अग्रणी गन्तव्य के रूप में स्थापित करने में मदद करेगा।
DHA द्वारा एक विस्तृत मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद दुबई की स्वास्थ्य सुविधायें DXH समूह की सदस्य बन सकती हैं। इस क्षेत्र के विशेषज्ञों की एक निर्णायक समिति हर साल निम्न कसौटियों पर प्रत्येक स्वास्थ्य-सुविधा का मूल्यांकन करती है:
DXH समूह की गतिविधियों में दुबई स्वास्थ्य पर्यटन रणनीति को संवर्द्धन देने हेतु त्रैमासिक बैठकें, B2B नेटवर्किंग सत्र, अन्तर्राष्ट्रीय तथा क्षेत्रीय स्वास्थ्य पर्यटन समारोहों तथा सम्मेलनों में प्रतिभागिता तथा प्रतिनिधित्व और अन्य संवर्द्धन गतिविधियां शामिल हैं।