आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। कोरोनावायरस पर हमारी यात्रा सलाहकार पढ़ें (COVID-19).

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न (FAQ)

सोशियल मीडिया प्‍लॅटफॉर्म्स ये हैं:

गल्‍फ़ को-ऑपरेशन काउंसिल (GCC) के नागरिकों को संयुक्‍त अरब अमीरात में प्रवेश करने के लिए वीज़ा नहीं चाहिए। काम के सिलसिले में रह रहे खाड़ी देशों (क़ुवैत, क़तर, ओमान, बहरीन तथा सऊदी अरब) के निवासी, जो व्‍यापारी, कंपनी प्रबंधक या प्रतिनिधि, लेखा परीक्षक, लेखाकार, चिकित्‍सक, अभियंता या सार्वजनिक क्षेत्र में काम कर रहे कर्मचारी की रेज़ीडेंट वीज़ा श्रेणी में हैं, संयुक्‍त अरब अमीरात पहुँचकर एक 30-दिवसीय नॉन-रीन्‍यूएबल वीज़ा प्राप्‍त कर सकते हैं।

वर्ष 2018 में दुबई ने कुल 640,542 अन्‍तर्राष्‍ट्रीय तथा घरेलू चिकित्‍सा पर्यटकों को आकर्षित किया (वर्ष 2015 से 2018 तक अंतर्राष्‍ट्रीय पर्यटकों की संख्‍या में 9.5% की वृद्धि के साथ 51% अन्‍तर्राष्‍ट्रीय रोगी)।

वर्ष 2020 तक दुबई 500,000 चिकित्‍सा पर्यटकों को आकर्षित करने का लक्ष्‍य रखता है।

दुबई हैल्‍थ एक्‍सपीरिएंस (DXH) के ज़रिए ऑफ़र किए जाने वाले पहले विशेषज्ञ क्षेत्रों में कॉस्‍मैटिक उपचार, सर्जरी, ऑर्थोपॅडिक्‍स तथा स्‍पोर्ट्स दवायें, नेत्र चिकित्‍सा, दंत चिकित्‍सा, त्‍वचा के उपचार, तंदुरुस्‍ती तथा रोग-निरोधक जांच पैकेज, प्रजनन में सहायता हेतु तकनीकें तथा वज़न प्रबंधन तथा सर्जरी शामिल हैं।

संयुक्‍त अरब अमीरात में प्रवेश करने के लिए वीज़ा का प्रकार कई घटकों पर निर्भर करता है, जैसे राष्‍ट्रीयता, दौरे का कारण और इसकी अवधि।

  • टूरिस्‍ट वीज़ा – पर्यटक इसके लिए टूर ऑपरेटरों तथा एमिरेट्स एयरलाइंस के ज़रिए आवेदन कर सकते हैं और यह 30 दिन तक रहने के लिए मान्‍य होता है, लेकिन और 10 दिनों के लिए बढ़ाया जा सकता है। पर्यटक को किसी होटल या टूर ऑपरेटर से प्रायोजकता की आवश्‍यकता होती है और पूर्व-व्‍यवस्‍था अपेक्षित है। पर्यटक के पास एक सम्‍मानित पासपोर्ट होना चाहिए।
  • मेडीकल वीज़ा – यह सभी अनिवार्य दस्‍तावेज जमा करवाने के बाद स्‍वास्‍थ्‍य प्राधिकरणों द्वारा उपलब्‍ध कराया जाता है। यह 90 दिनों के लिए मान्‍य होता है और इसकी अवधि बढ़ाई जा सकती है।

वीज़ा मान्‍यता की अवधि, नियमन, लागतें बदलते रहते हैं, इसलिए जिन आगन्‍तुकों को वीज़ा चाहिए उन्‍हें नज़दीकी संयुक्‍त अरब अमीरात के राजदूतावास या वाणिज्‍य दूतावास से संपर्क करना चाहिए या विदेश आवास एवं विदेश मामलों के महानिदेशालय की वेबसाइट देखनी चाहिए। वीज़ा की व्‍यवस्‍था ट्रैवल एजेंट्स, UAE एयरलाइंस, होटलों और दुबई के नागरिक या दुबई में रह रहे निकट पारिवारिक सदस्‍यों द्वारा कराई जा सकती है।
अधिक जानकारी के लिए कृपया से संपर्क करें www.dnrd.ae

दुबई हैल्‍थ एक्‍सपीरिएंस की वेबसाइट में कई हैल्‍थ पैकेज हैं, जो दुबई की 25 चिकित्‍सा सुविधाओं के साथ मिलकर तैयार किए गए हैं।

दुबई हैल्‍थ एक्‍सपीरिएंस प्‍लॅटफॉर्म सुविधा के लिए डिज़ाइन किए गए हैं और इसमें उपलब्‍ध चिकित्‍सकों, अस्‍पतालों, अनुवादकों की सूची और दुबई में यात्रा औपचारिकताओं पर जानकारी शामिल है। इसके अलावा, इस वेबसाइट में वे गतिविधियां भी हैं, जो आपके अनुभव को पूर्णता प्रदान करने के लिए आवश्‍यक हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र के विकास के लिए दुबई की एक दीर्घ-कालिक रणनीतिक योजना है, जिसका लक्ष्‍य इस क्षेत्र में प्रथम बनने और अन्‍तत: विश्‍व के 10 सर्वश्रेष्‍ठ चिकित्‍सा पर्यटन गन्‍तव्‍यों में से एक बनने के लिए अमीरात की प्रतिस्‍पर्धी स्थिति को मज़बूत करना है। अमीरात में अपने उद्धेश्‍यों की पूर्ति करने की क्षमता है क्‍योंकि य‍ह उच्‍च-स्‍तरीय स्‍वास्‍थ्‍य सेवायें उपलब्‍ध कराता है। पर्यटन तथा मनो-विनोद के उत्‍कृष्‍ट गन्‍तव्‍यों के रूप में दुबई को विश्‍व में पहले ही एक प्रतिष्ठित स्‍थान प्राप्‍त है, जो अपने आगन्‍तुकों को साल भर एक असाधारण अनुभव उपलब्‍ध कराता है। वर्ष 2020 तक दुबई का चिकित्‍सा पर्यटन के लिए एक प्रमुख विश्‍व गन्‍तव्‍य बन कर प्रति वर्ष 500,000 पर्यटक आकर्षित करने का लक्ष्‍य है। इन प्रयासों को गहन शोध तथा विश्‍लेषण से स्‍वास्‍थ्‍य-रक्षा क्षेत्र में निवेश के अवसरों की पहचान करके, बाज़ारी योजनायें विकसित करके, चिकित्‍सा पर्यटन को रणनीतिक ढंग से संवर्द्धन देकर और संयुक्‍त अरब अमीरात के स्‍वास्‍थ्‍य प्रदाताओं तथा निजी क्षेत्र के साथ निरन्‍तर सहयोग करके समर्थन दिया जा रहा है।

छोटी सी अवधि में ही दुबई ने चिकित्‍सा पर्यटन के क्षेत्र में विश्‍व के सर्वश्रेष्‍ठ 25 गन्‍तव्‍यों में 17वां स्‍थान हासिल कर लिया है।

मेडीकल पर्यटन वीज़ा तीन महीनों के लिए मान्‍य होता है और इसे अन्‍य तीन महीनों के लिए रीन्‍यू कराया जा सकता है।

दुबई हैल्‍थ एक्‍सपीरिएंस वेबसाइट पर कई हैल्‍थ पैकेज हैं, जो दुबई की (45) स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं के सहयोग से तैयार किए गए हैं। दुबई हैल्‍थ एक्‍सपीरिएंस प्‍लॅटफॉर्म सुविधा के लिए डिज़ाइन किए गए हैं और इसमें उपलब्‍ध चिकित्‍सकों, अस्‍पतालों, अनुवादकों की सूची और दुबई में यात्रा औपचारिकताओं पर जानकारी शामिल है। इसके अलावा, इस वेबसाइट में वे गतिविधियां भी हैं, जो आपके अनुभव को पूर्णता प्रदान करने के लिए आवश्‍यक हैं।

अभिगम्यता (उपलब्धता) के विकल्प

लॉगिन करें

पंजीकरण करें