दुबई के विषय में
पूर्व व पश्चिम के बीच रणनीतिक ढंग से स्थित, दुबई भविष्य के लिए एक ऐसे स्वप्न को आकार देता है, जो अतीत से इसके संबंध का भी बखूबी स्वागत करता है। कुछ ही दशकों में हुई दुबई की कई गुना वृद्धि एक बेजोड़ लक्ष्य का मंगलगान है।
दुबई का नाम लेते ही कई तरह की तसवीरें मन में कौंध जाती हैं। इनमें से मुख्य हैं अत्याधुनिक गगनचुंबी इमारतें, दूर-दूर तक फैले प्राचीन बीच, इच्छा की हर वस्तु से लैस जगमगाते मॉल, मनोरंजन तथा विश्राम की विश्व-स्तरीय सुविधायें और प्रतिष्ठित म्यूजि़क तथा स्पोर्ट्स समारोह।