आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। कोरोनावायरस पर हमारी यात्रा सलाहकार पढ़ें (COVID-19).

दुबई के विषय में

पूर्व व पश्चिम के बीच रणनीतिक ढंग से स्थित, दुबई भविष्‍य के लिए एक ऐसे स्‍वप्‍न को आकार देता है, जो अतीत से इसके संबंध का भी बखूबी स्‍वागत करता है। कुछ ही दशकों में हुई दुबई की कई गुना वृद्धि एक बेजोड़ लक्ष्‍य का मंगलगान है।

दुबई का नाम लेते ही कई तरह की तसवीरें मन में कौंध जाती हैं। इनमें से मुख्‍य हैं अत्‍याधुनिक गगनचुंबी इमारतें, दूर-दूर तक फैले प्राचीन बीच, इच्‍छा की हर वस्‍तु से लैस जगमगाते मॉल, मनोरंजन तथा विश्राम की विश्‍व-स्‍तरीय सुविधायें और प्रतिष्ठित म्‍यूजि़क तथा स्‍पोर्ट्स समारोह।

दुबई को जानें

  • शहर भर में दर्शनीय विहंगम दृश्‍य पेश करता, दुबई फ्रेम आरंभिक स्‍थापना से लेकर भावी विकास के लिए इसकी महत्‍वाकांक्षी योजनाओं तक दुबई की पूरी कहानी कहता है।

  • केवल अभियांत्रिकी ही नहीं, बल्कि कल्‍पना तथा विन्‍यास का भी एक चमत्‍कार

  • बार-बार विश्‍व का सबसे अधिक लग्‍ज़्यूरियस होटल चुना गया, यह शानदार गन्‍तव्‍य आपको शुरु से लेकर अंत तक एक बेहतरीन सेवा तथा अनुभव प्रदान करता है

  • सिटी वॉक खरीदारी को मनोरंजन के साथ कलात्‍मक ढंग से संयोजित करता है

  • शावरमा जैसे स्‍नैक्‍स ऑफ़र करते फूड ट्रकों से घिरा पाम जुमेराह बोर्डवॉक दुबई की तटीय रेखा और किसी जलयान से दिखने वाले बुर्ज अल अरब होटल जैसे आकर्षक दृश्‍यों के लिए लोकप्रिय है।

  • जुमेराह की मेन स्‍ट्रीट से कुछ ही क़दमों की दूरी पर स्थित, यहाँ आपको रेत के साथ-साथ उच्‍च-स्‍तरीय जलक्रीड़ा उपकरण उपलब्‍ध नज़र आयेंगे, काइटसर्फिंग

  • JBR स्थित द बीच दुकानों, कैफे, रेस्‍टोरेंट्स तथा सार्वजनिक सुविधाओं का एक आउटडोर कॉम्‍प्‍लैक्‍स है

  • दुबई ओपेरा 2,000 सीटों वाला, मल्‍टी–फॉर्मेट पर्फौर्मिंग आर्ट्स सेंटर है, जो डाउनटाउन दुबई में ओपेरा डिस्ट्रिक्‍ट में स्थित है। थिएटर

  • जिसे अक्‍सर दुबई का मन तथा आत्‍मा कहा जाता है, यहाँ आप रू-ब-रू होंगे इतिहास, धरोहर और शानदार खाने से!

अभिगम्यता (उपलब्धता) के विकल्प

लॉगिन करें

पंजीकरण करें