जनवरी 2018 में, दुबई अमेरिकन एकैडेमी में कक्षा 12 की इस छात्रा को अपनी पीठ के निचले हिस्से में अचानक दर्द का अनुभव हुआ, जो उसकी टांगों तक जाता था।“ मैं हमेशा से ही खुद को काफी सेहतमंद और चुस्त-दुरूस्त मानती थी, बहुत ही सक्रिय, साइकिल चलाना, घुड़सवारी करना, खेल खेलना। इन वर्षों के दौरान मैं कभी भी बीमार नहीं पड़ी या मुझे किसी हॉस्पिटल में नहीं जाना पड़ा। जब मैंने इस दर्द का अहसास किया तो मैं ताज्जुब में पड़ गई। मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह इतना भयानक हो सकता है।” सिकोरा ने याद करते हुए बताया, जो कि दुबई में एक आस्ट्रेलियाई निवासी है।