पैकेज का वर्णन
कैटेरेक्ट (मोतियाबिंद) आंख के लेन्स में बनने वाले धुंधले पैच होते हैं, जो उम्र बढ़ने पर हो जाना आम बात है। इनके कारण दृष्टि प्रभावित होने लगने पर कैटेरेक्ट रिमूवल सर्जरी की सलाह दी जाती है। प्रभावित लेन्स को एक छोटा चीरा लगाकर निकाल दिया जाता है, और उसकी जगह पर साफ लेन्स लगा दिया जाता है। यह स्ट्रेट फारवर्ड प्रक्रिया है, जो आमतौर से स्थानीय एनस्थेटिक के प्रभाव में की जाती है और रात भर ठहरने की आवश्यकता नहीं होती। इसमें 30 से 45 मिनट लगते हैं।